Aryan Yadav Wedding: इस शादी समारोह में अपर्णा-प्रतीक ने छूए अखिलेश के पैर, वीडियो हुआ खूब वायरल

इस शाही शादी के सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं जो वायरल हो रहे है…..वहीं इस कार्यक्रम का एक और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

डिजिटल स्टोरी – सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीते दिन एक शादी समारोह में गई जिसकी यूपी के सियासी गलियारों में खूब चर्चाएं चल रही है….दरअसल, ये शादी अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की थी….ये शादी समारोह इटावा के सैफई में भव्यता के साथ संपन्न हुआ….समारोह में दुल्हन सेरिंग ने आर्यन को वरमाला पहनाई. बता दें कि सेरिंग लद्दाख की रहने वाली हैं. इस शाही शादी में पूरा यादव परिवार और लद्दाख के परिवार के सदस्य एक मंच पर मौजूद रहे, जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी…..वैवाहिक स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए अखिलेश यादव, डिंपल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह मौजूद रहे…..

इस शाही शादी के सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं जो वायरल हो रहे है…..वहीं इस कार्यक्रम का एक और वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है….जो बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है…आर्यन और सेरिंग को शादी के लिए बधाई दी है….अपर्णा यादव अपने पति प्रतीक यादव के साथ सैफई के इस शादी समारोह में शामिल हुई….यहां उन्होंने और उनके पति ने अखिलेश यादव के पैर छूए….यहां अखिलेश यादव ने भी मुस्कुराते हुए उत्साह के साथ प्रतीक और अपर्णा का स्वागत किया……

बता दें कि आर्यन यादव, मुलायम सिंह यादव के तीसरे भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं. आर्यन के बड़े भाई अंशुल यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. आर्यन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी डिग्री ली. वहीं, दुल्हन सेरिंग लद्दाख के रिंगजन अंगचुक की बेटी हैं और खुद सुप्रीम कोर्ट/दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं.

खैर अपर्णा के अखिलेश यादव के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है…

Related Articles

Back to top button