
वाराणसी– उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के बाद से चर्चा में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी सत्ता बदलने के बाद जेल जाएंगे। यह दावा वाराणसी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने किया है। अजय राय ने अनुज चौधरी के द्वारा होली के पर्व पर मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार का जमकर जुबानी हमला किया। अजय राय का आरोप है, कि अनुज चौधरी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सह पर बयान दे रहे है। अजय राय ने कहा कि “संभल हिंसा की वजह ने सीओ अनुज चौधरी है। वही सीओ अनुज चौधरी यात्रा के दौरान वर्दी में गदा लेकर घूमता दिखता है और अब वही सीओ बयानबाजी कर रहा है। मुझे लगता है, कि योगी जी का उन पर आशीर्वाद है। जिस दिन सरकार बदलेगी वही अनुज चौधरी जेल में होगा और कांग्रेस उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करवाएगी।

अनुज चौधरी ने होली के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय से की थी घर से न निकलने की अपील !
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान काफी चर्चा में है। जिसमें अनुज चौधरी ने शुक्रवार को होने वाले होली के पर्व और रमजान के पाक महीने में जुम्मे की नामाज़ को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार साल में करीब 52 बार आता है, लेकिन होली का पार्क साल में एक बार आता है। जिन मुस्लिम समुदाय के लोगों को रंगों से दिक्कत है, वह होली के पर्व के दिन घर से बाहर न निकले। संभल के सीओ के इस बयान से राजनीति गरमा दी है। एक तरफ जहां बीजेपी ने अनुज चौधरी के इस बयान की सराहना किया, तो वही विपक्ष ने इस बयान की आलोचना किया। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सत्ता बदलने के बाद अनुज चौधरी को जेल भेजने की बात कही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल