सीने में दर्द की शिकायत के बाद आसाराम को मिली 7 दिन की पैरोल, इलाज कराने के लिए जाएगा महाराष्ट्र

बाबा राम रहीम के बाद अब यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को कोर्ट से सात दिन की पैरोल मिल गई है।

बाबा राम रहीम के बाद अब यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम को कोर्ट से सात दिन की पैरोल मिल गई है। आपको बता दें राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आसाराम को 7 दिनों की पैरोल दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक आसाराम की तबियत खराब थी। जिसके चलते उसे इलाज करवाने के लिए परोल दे दी गई। बता दें कि पुलिस कस्टडी में आसाराम को महाराष्ट्र इलाज के लिए ले जाया जाएगा जहां उसका इलाज होगा। हाईकोर्ट के जस्टिस डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने अंतरिम पैरोल को मंजूरी दी है।

दरअसल पूरा मामला ये है कि बीते दिनों जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत दोबारा बिगड़ी है। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ हो। इसके पहले भी आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उसका मेडिकल चेकअप करवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि इसके पहले जब आसाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उसकी तबियत काफी खराब थी। जिसके बाद अस्पताल के बाहर उसके समर्थकों का तांता लग गया था। जिसे देखते हुए पुलिस को अपना डिप्लॉयमेंट बढ़ाना पड़ा था।

सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था आसाराम

जानकारी के मुताबिक, आसाराम के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा. उसके बाद उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया. वहां जरूरी मेडिकल जांचें की गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. आसाराम का अप्रैल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पुणे के माधवबाग अस्पताल के डॉक्टरों की निगरानी में हुआ था. अब फिर सीने में दर्द होने की शिकायत पर आसाराम को एम्स अस्पताल लाया गया था. वह काफी दिनों से सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था.

Related Articles

Back to top button