
उत्तर प्रदेश के बहराइच रोड स्थित आसाराम के आश्रम से आज सुबह एक किशोरी का शव मिला यह शव आसाराम बापू के आश्रम के अंदर खड़ी एक कार से बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया । वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
और जांच के लिए बच्ची का बिसरा अब बाहर भेजा जाएगा और बिसरे की रिपोर्ट आने पर मौत की पुष्टि होगी। वही इस मामले की जांच के लिए एसपी ने 5 टीमें गठित की है। और इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को उठाया भी है।

बताया जा रहा है कि बच्ची आसाराम के आश्रम में दिया जलाने जाती थी। जानकारी के मुताबिक मृतका किशोरी 5 अप्रैल से लापता थी। गुरूवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस बहराइच रोड स्थित आसाराम के आश्रम पहुंची जहां किशोरी का शव आश्रम में खड़ी एक कार के भीतर से बरामद किया। जांच से यह पता चला है कि आश्रम से कुछ ही दूरी पर मृतका किशोरी का घर स्थित है। बीते 5 अप्रैल को 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार को उसका शव आश्रम के भीतर खड़ी आल्टो कार से पुलिस ने बरामद किया।