ASEAN-India Summit :प्रधानमंत्री मोदी बोले- कोरोना महामारी में देश ने चुनौतियों का सामना किया, मिला दुनिया का सहयोग…

सभा का संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले कि कोरोना महामारी के दौरान हम सभी को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत आशियान मित्रता की कसौटी भी रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है। कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री बोले, ‘इतिहास गवाह है कि भारत और आसियान के बीच हजारों साल से जीवंत संबंध रहे हैं। इनकी झलक हमारे साझा मूल्य, परम्पराएं, भाषाएं, ग्रन्थ, वास्तुकला, संस्कृति, खान-पान, दिखाते हैं। आसियान की unity और centrality भारत के लिए सदैव एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है।’ पीएम ने कहा, ‘साल 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 साल पूरे होंगे। भारत भी अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे करेगा। मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे। ’

Related Articles

Back to top button
Live TV