एक ही सीट पर सपा के दो कैंडिडेट ने दाखिल किया पर्चा, अखिलेश यादव ने क्या कहा?

बताया जा रहा है सपा ने रविदास मेहरोत्रा पहले कैंडिडेट घोषित किया था। लेकिन उनको कुछ जरूरी NOC नहीं मिली। ऐसे में संभावना है उनका पर्चा रद्द हो जाए...

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के वोटिंग में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच लखनऊ लोकसभा सीट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक ही सीट पर समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। अब एक ही पार्टी के दो नेता एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। 

बताया जा रहा है सपा ने रविदास मेहरोत्रा पहले कैंडिडेट घोषित किया था। लेकिन उनको कुछ जरूरी NOC नहीं मिली। ऐसे में संभावना है उनका पर्चा रद्द हो जाए। इसलिए प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने भी अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।

अखिलेश यादव ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा पत्र

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रिटर्निंग ऑफिसर को एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह रविदास मेहरोत्रा के साथ आशुतोष वर्मा को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button