
वाराणसी। ज्ञानवापी में 6वें दिन मंगलवार को ASI टीम सर्वे का कार्य कर रही है। ज्ञानवापी (Gyanvapi ) के पश्चिमी दीवार के बाद ASI टीम ज्ञानवापी के तहखाने, गुंबद के साथ उत्तरी दीवारों की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार ASI ने ज्ञानवापी की दीवारों पर हुए प्लास्टर, चुने और ईट कितने पुराने है इसके लिए वीडियो और फोटोग्राफी करवाया। वही तहखाने में मलवे को हटाए जाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही तहखाने में मिले धार्मिक चिन्हों और खंभों की मैपिंग का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञानवापी के गुंबदों और मिनारो की पहली बार हुई जांच, बांस की सीढ़ियों से ASI टीम ने गुंबद में किया प्रवेश…
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे के दौरान मंगलवार को गुंबदों के अंदर प्रवेश किया। गुंबदों में जाने के लिए ज्ञानवापी में रखी बांस की सीढ़ियों का प्रयोग किया गया। बताया जा रहा है, कि ज्ञानवापी में ASI की तीन टीमें सभी तीनों गुंबद के अंदर जाकर नक्काशी की कार्बन कॉपी तैयार कर रही है। वही तीनो गुंबदों का मैपिंग किया जा रहा है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं के अनुसार ज्ञानवापी में बेहद ही बारिकी से सर्व टीम जांच कर रही है। ज्ञानवापी परिसर के एक एक चिंजो की जांच किया जा रहा है।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी









