ज्ञानवापी में दूसरे दिन ASI सर्वे जारी, ज्ञानवापी का खुलेगा तहखाना

ज्ञानवापी में शनिवार को दूसरे दिन कोर्ट के निर्देश के बाद ASI सर्वे जारी है। सुप्रीम कोर्ट से ASI सर्वे रोके जाने की याचिका खारिज होने के बाद दूसरे दिन...

वाराणसी। ज्ञानवापी में शनिवार को दूसरे दिन कोर्ट के निर्देश के बाद ASI सर्वे जारी है। सुप्रीम कोर्ट से ASI सर्वे रोके जाने की याचिका खारिज होने के बाद दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता भी ASI सर्वे की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे। वही हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी शनिवार को ASI सर्वे में शामिल हुए। ज्ञानवापी में हो रहे ASI सर्वे से जहां एक तरफ हिंदू पक्ष संतुष्ट है, तो वही मुस्लिम पक्ष ने भी सर्वे पर संतुष्टि जताया है। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि सर्वे का काम पूरी तरह कोर्ट के आदेश के अनुसार चल रहा है, जिससे अभी लोग संतुष्ट है।

ज्ञानवापी से बाहर आए मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता…

ज्ञानवापी में चल रहे ASI सर्वे की प्रक्रिया मुस्लिम पक्ष की तरफ से दो अधिवक्ता और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सचिव शामिल हुए। सर्वे प्रक्रिया शुरू होने के करीब एक घंटे के पश्चात ज्ञानवापी से बाहर आए मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज ने बताया कि ASI की टीम शनिवार को सर्वे का काम कर रही है। ज्ञानवापी परिसर में फिलहाल सर्वे वाले स्थानों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ नापी की जा रही है। ASI की टीम फिलहाल कागजी काम कर रही है। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि ASI टीम को जो भी मदद होगा वह कोर्ट के आदेश के अनुसार मुहैया मुस्लिम पक्ष करवाएगा।

ज्ञानवापी का खुलेगा तहखाना, ज्ञानवापी के निचले हिस्से में चल रहा सर्वे

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि ज्ञानवापी का तहखाना खोले जाने के लिए कहा गया है। पहले से तहखाना खोले जाने की बात उनके पक्ष को नही बताया गया था, इस वजह से चाभी नही लाया गया था। अब जब सर्वे टीम ने ज्ञानवापी के तहखाने की चाभी आज मांगा है, तो उसे आज खोला जाएगा। ऐसे में ASI सर्वे की टीम आज तहखाने में आएगी। अधिवक्ता के अनुसार सर्वे टीम जांच के लिए मशीन लेकर गई है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के मशीन का उपयोग नही किया गया है। मस्जिद के अंदर टीम सर्वे प्रक्रिया के तहत काम कर रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी
https://www.youtube.com/watch?v=Ejimn5wrF-U

Related Articles

Back to top button