
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे को लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट की तरफ से वाराणसी जिला अदालत का आदेश बरकरार रखे जाने के पश्चात, एक बार फिर ASI सर्वे की तैयारियां तेज हो गई है। ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर की होने वाले सर्वे को लेकर पुरातात्विक सर्वे की टीम वाराणसी कमिश्नरी सभागार में बैठक किया। बैठक में मौजूद वाराणसी के कमिश्नर, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के साथ पुरातात्विक सर्वे की टीम ने सर्वे की तैयारियों को लेकर वार्ता किया। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी एस.राज लिंगम ने बताया कि ASI टीम ने शुक्रवार से ज्ञानवापी में सर्वे किए जाने की बात कही है।
ASI सर्वे के दौरान होगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया कि एएसआई टीम के द्वारा सुनिश्चित किया गया है कि शुक्रवार से ज्ञानवापी परिसर में न्यायालय के आदेश के अनुरूप सर्वे का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार से शुरू होने वाले एएसआई सर्वे को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एएसआई की टीम को जो भी जिला प्रशासन से सहयोग होगा वह मुहैया कराया जाएगा। सुरक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ भी बैठक की जा चुकी है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष को सूचना दी जाएगी।









