वाराणसी- ज्ञानवापी मामला लगातार काफी समय से विवादों से घिरा हुआ है.ज्ञानवापी परिसर का आज से वैज्ञानिक सर्वे शुरु हो रहा है. सील वजूखाने को छोड़कर सर्वे हो रहा है. ज्ञानवापी परिसर का ASI टीम सर्वे कर रही है. 30 सदस्यीय ASI टीम परिसर का सर्वे कर रही है. वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का ASI सर्वे हो रहा है.
ज्ञानवापी परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ASI के रिटायर्ड अधिकारी टीम में शामिल है. ज्ञानवापी परिसर में दोनों पक्षों के लोग मौजूद है.
कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी का ASI सर्वे हो रहा है. बता दें कि 4 अगस्त को कोर्ट को सर्वे रिपोर्ट देनी है. सर्वे में मिट्टी के भी सैंपल इकठ्ठा किए जाएंगे. हिंदू पक्षकार और मुस्लिम पक्षकार मौजूद है.
ज्ञानवापी को लेकर सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. परिसर के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.ज्ञानवापी परिसर छावनी में तब्दील हुआ है. ज्ञानवापी सर्वे से पहले भगवान शंकर का जलाभिषेक वादिनी ने किया.
साथ ही ये भी बता दें कि कोर्ट ने 21 को एएसआई को आदेश दिया था.एएसआई के निदेशक को 11 बिंदु में आदेश दिए गए हैं. इमारत के विभिन्न हिस्सों और संरचना का सर्वे किया जाएगा. मौजूद धार्मिक कलाकृतियों और वस्तुओं का भी सर्वे होगा.