Asia Cup 2022: अंतिम ओवर तक चला भारत पकिस्तान का रोमांचित मुकाबला , इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा !

एशिया कप 2022 के अपने शुरूआती मुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 5 विकेट के हराया। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला...

एशिया कप 2022 के अपने शुरूआती मुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 5 विकेट के हराया। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ही खेल रही है। जिसमें भरता ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदवाजी करने का फैसला लिया। जिसके चलते पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया।

पाकिस्तान की तरफ से पहले बल्लेबजी करने आये बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ज्यादा देर नहीं चलने दिया। बाबर आजम एक छोटी गेंद पर अर्शदीप को अपना आसान सा कैच दे बैठे। पकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने के लिए 42 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। वे भी हार्दिक पंड्या की छोटी बॉल पर आउट हो गया। अंतिम 9 गेंदों में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के ओवर में 20 रन बनाये। जिसके बाद पकिस्तान की टीम मुकाबले में वापसी कर पायी।

जबाब में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और के एल राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे। जिसमें भारत के लिए पहला ओवर बिलकुल अच्छा नहीं रहा और राहुल अपनी पहली गेंद खेलते हुए आउट हो गए। जिसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम को संभाला और 35 रन की शानदार पारी खेली।

अंत में जडेजा और हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला। लेकिन 19वें ओवर में जडेजा भी आउट हो गए। जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने बैक टू बैक 3 चौके लगाकर भारतीय टीम को जीत के करीब पहुंचाया। और जब भारत को अंतिम 3 गेंदों में 6 रन चाहिए थे तब 6 लगाकर मैच जीत लिया। इसके साथ गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट भी लिए।

Related Articles

Back to top button