अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अडानी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ा है और वो दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।
बता दें, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, इस साल गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 88.5 अरब डॉलर हो चुकी है और उन्होंने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को 11वें स्थान पर ला दिया है क्योंकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस समय 87.9 अरब डॉलर पर ही है। इस तरह वो एशिया के सबसे रईस शख्स हैं. बता दें कि फोर्ब्स की सूची में भी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें स्थान पर पहली बार कब्जा किया है।
गौतम अडानी की संपत्ति में बड़े इजाफे की खबर पिछले काफी समय से आ रही थी। और अब इस लिस्ट के सामने आने के बाद साफ हुआ है कि इस साल कमाई के मामले में अडानी की नेटवर्थ 12 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ी है।