
ग़ाज़ियाबाद : मसूरी इलाके में पेट्रोल पंपकर्मी से हथियारों के बल पर हुई 25 लाख की लूट के मामले में लूट करने वाले आसिफ ने गुरुवार को ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने आसिफ को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस की तीन टीम आसिफ की तलाश में खाक छान रही थी उसने पुलिस को गच्चा देकर कोर्ट में पेश हो गया। कोर्ट में कार्यवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।
28 मार्च सोमवार को मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में पेट्रोल पम्पकर्मी से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर 25 लाख की लूट को अंजाम दिया था। वो डासना स्थित अरिहंत फिलिंग सेंटर से कैश जमा कराने एचडीएफसी बैंक को जा रहे थे तभी आसिफ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ये लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे पेट्रोल पंप के मैनेजर ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।
पुलिस की सामने आई बड़ी लापरवाही दो साल से था वारंटी।
25 लाख के लूटकांड का मुख्य आरोपी आसिफ के खिलाफ ACJM 5 कोर्ट से पिछले 2 सालों से गोकशी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी थे। आसिफ के खिलाफ गोकशी के मामले के साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। गोकशी के मामले में आसिफ की गाज़ियाबाद पुलिस गिरफ्तारी नही कर पाई थी। उसने उसी का फायदा उठाकर कोर्ट में सरेंडर किया था।
कोर्ट में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जिला जज कें हस्ताक्षेप से भेजा गया जेल।
➡पेट्रोल पंप पर 25 लाख की लूट का मामला
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 31, 2022
➡मुख्य आरोपी आसिफ ने किया कोर्ट में सरेंडर
➡मुख्य आरोपी ने ACJM-5 कोर्ट में किया सरेंडर
➡पुलिस टीम को झांसा देकर कोर्ट में किया सरेंडर
➡गाजियाबाद पुलिस गिरफ्तार करने में रही नाकाम।#Ghaziabad
आसिफ के कोर्ट में सरेंडर की खबर मिलते ही ग़ाज़ियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोर्ट में पहुँच गए और इस मामले में वारंट रिकॉल कराने की कोशिश में जुट गई। अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि पुलिस वारंट रिकॉल कराकर कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर एनकाउंटर के फिराक में थे। जानकारी मिलते ही वकील खालिद खान के मुताबिक वकील अमित कुमार राणा और अधिवक्ता मुमताज खान समेत अन्य वकीलों ने जिला जज से मामले की शिकायत की। जिस पर जिला जज द्वारा हस्ताक्षेप कड़ते हुए संबंधित कोर्ट को कानूनन कार्यवाई के निर्देश दिए। कोर्ट ने उसके बाद आसिफ को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्यवाई की हैं।









