लाव लश्कर के साथ ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची ASI की सर्वे टीम, अंदर जांच बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे टीम, वाराणसी पुलिस कमिश्नर, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता व केस की वादिनी के साथ पैरोकार मौजूद है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस में जिला अदालत के निर्देश के बाद एएसआई सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर पुरातात्विक विभाग की टीम वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे प्रवेश किया।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे टीम, वाराणसी पुलिस कमिश्नर, हिंदू पक्ष के अधिवक्ता व केस की वादिनी के साथ पैरोकार मौजूद है। सर्वे की कार्यवाही को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भारी सुरक्षा के जवान तैनात किए गए है।

सावन के पहले सोमवार को लेकर महिला हिंदू पक्ष में उत्साह…
ज्ञानवापी मस्जिद में एसआई की सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष में काफी खुशी का माहौल है। हिंदू पक्ष की माने तो सावन की सोमवार को और है सर्वे में बहुत कुछ सच देश के सामने आएगा। सर्वे की प्रक्रिया में शामिल होने से पहले हिंदू पक्ष के लोगों के द्वारा शिवालयों में जाकर जलाभिषेक किया और भगवान शंकर से सर्वे को सकुशल संपन्न कराने की कमाना की।

पूरी तैयारी के साथ ज्ञानवापी में पहुंची ASI सर्वे की टीम
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे करने के लिए पहुंची एएसआई की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंची। लाव लश्कर के साथ पहुंची एसआई की टीम अपने पूरे सामग्री के साथ ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की प्रक्रिया शुरू किया। अधिकारियों के मारे थे एसआई की ओर से साक्षी कलेक्शन के लिए सर्वे शुरू किया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिला प्रशासन मंदिर प्रशासन सर्वे की टीम को सर्वे में मदद कर रही है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जयसवाल

Related Articles

Back to top button