
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कन्नौज के दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास के साथ लाभार्थियों को चेक सौंपा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए सरकार काम कर रही, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्नौज का अपना इतिहास रहा है,महराज हर्षवर्धन की दानवीरता के लिए जाना जाता है, उन्होने सैकड़ो वर्ष पहले
कन्नौज की धरती से उन्होंने देश मे शासन् व्यवस्था की नींव रखी,यह रामराज्य की परिकल्पना तरीके थी। उन्होने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव मे एक महीने का समय है…आप सब अपने सांसद जी को कहकर अयोध्या रामलला दर्शन कर आइये। अयोध्या धाम मे आपका स्वागत सरकार करेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यहाँ 352 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास लोकार्पित हो रहा है,जब योग्य सरकार और योग्य जनप्रतिनिधि होंगे तो ऐसे ही विकास होते है, अच्छे जनप्रतिनिधि होते है तो आपकी आवाज़ संसद विधानसभा मे उठाते है। पुराने कार्यकर्ताओ ने अपना जीवन खपा दिया,आज उन्ही के संघर्षो का परिणाम है, सरकार यहाँ इत्र पार्क स्थापित करने के लिए प्रयास कर रही है, कन्नौज के इत्र की सुगंध विश्व मे फैलेगी, सरकार इस दिशा मे कार्य करेगी।