
लखनऊ. ASP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश की सड़क हादसे में मौत मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस ने आरोपी SUV चालक सार्थक सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल कार भी बरामद कर ली है। आरोपी चालक सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। पुलिस ने आरोपी चालक सार्थक सिंह को इंदिरानगर क्षेत्र से हिरासत में लिया है। बता दें, आज सुबह ASP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने कार ने टक्कर मारी थी। परिजनों ने गैर इरादतन हत्या में FIR दर्ज कराई है।
लखनऊ : ASP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत का मामला, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 21, 2023
➡SUV चालक सार्थक सिंह पुलिस की हिरासत में
➡गैर इरादतन हत्या में परिजनों ने कराई है FIR
➡आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का है छात्र
➡पुलिस ने घटना में शामिल कार भी बरामद की… pic.twitter.com/xkLttBLAMT
एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक सार्थक सिंह को हिरासत में लिया है। परिजनों ने गैर इरादतन हत्या में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। पुलिस ने घटना में शामिल एसयूवी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी चालक सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। एएसपी श्वेता के इकलौते बेटे नामिश की आज सुबह एक्सीडेंट में मौत हुई थी।
सड़क हादसे के बाद से ही लखनऊ पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी चालक सार्थक को इंदिरानगर क्षेत्र से हिरासत में लिया है। नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस कर रहा था। बता दें कि एसआईटी में एएसपी के पद पर श्वेता श्रीवास्तव तैनात हैं।









