असम राइफल के पूर्व सैनिकों ने अपने यूनिट का स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया। बता दें कि प्रथम असम राइफल के वर्तमान सीओ कमांडेंट कर्नल यूएस सती के अद्भुत सैन्य प्रेम और बंधुत्व के तहत पहली बार उत्तराखंड राज्य के देहरादून और उसके परिचित जिलों में निवास करने वाले प्रथम बटालियन असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों के लिए यूनिट का स्थापना दिवस समारोह मनाने की व्यवस्था की गई है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कमांडेंट आर एस नेगी ने शिरकत की इस दौरान यूनिट की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस दौरान देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति तथा जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को स्मरण किया गया तथा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वही मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रथम असम राइफल्स लुशाई हिल के 173 स्थापना दिवस के अवसर पर बटालियन के शौर्य पराक्रम पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक सिस्टम है कि रेजिंग डे को धूमधाम से मनाया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रथम असम राइफल्स के वर्तमान कमांडेंट कर्नल यूसी सती के इनीशिएटिव से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि इसमें सर्विंग अधिकारियों ने भी शिरकत की है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हिस्सा लेने गढ़वाल और कुमाऊं से भी कई पूर्व सैनिक शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पूर्व सैनिक बटालियन के शौर्य गाथा की स्मृति में एकत्रित हुए हैं।