चित्रकूट जनपद में 25वी अंतर्जनपदीय असाल्ट एवं राइफल रिवाल्वर प्रतियोगिता का एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है। जनपद चित्रकूट के पुलिस लाइन परिसर में प्रयागराज जोन में आने वाले 8 जनपदो की पुलिस टीम ने असाल्ट एवं राइफल रिवाल्वर प्रतियोगिता में भाग लिया है।
इस प्रतियोगिता में चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और फतेहपुर की पुलिस टीम शामिल रही है। यह प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतेगी वह टीम स्टेट की प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके बाद ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में शामिल होगी जिसके लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन कर अभी से तैयारी की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में पुलिस टीम कैसे विपत्ति समय में विभिन्न आपदाओं का कैसे सामना करेगी इन्हीं सब चीजों को पुलिस टीम को सिखाया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में विषम परिस्थितियों में हर एक आपदा का पुलिसकर्मी सामना कर सके। एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि यह प्रतियोगिता बहुत टफ प्रतियोगिता है, यह केवल फिजिकल टेस्टिंग ही नहीं बल्कि मेंटल लेवल की भी चेकिंग हो जाती है ।