Assembly Election: महाराष्ट्र का चुनावी जंग, बारामती विधानसभा सीट पर चाचा VS भतीजे की लड़ाई…

सबसे पहले ये बता दें कि युगेंद्र पवार के चुनाव लड़ने पर अजित पवार ने कहा कि राजनीति में ऐसी लड़ाई आम बात है और उन्हें बारामती की जनता पर पूरा भरोसा है.

महाराष्ट्र में सियासी जंग होने वाली है.चुनावी संग्राम की वजह से महाराष्ट्र में इन दिनों तापमान काफी ज्यादा हाई वो गया है. लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा दिलचस्प चुनावी लड़ाई जो होगी वो बारामती विधानसभा सीट पर होने वाली है. जी हां ऐसा किस लिए है वो भी बता दें रहें है?

बारामती विधानसभा सीट हॉट सीट है, जहां पर चाचा- भतीजे के बीच जंग देखने को मिलेगी.दरअसल, इस सीट पर अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार खड़े है.बता दें कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (सपा) ने युगेंद्र को मैदान में उतारा है, जो अजीत पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के बेटे हैं. यह युगेंद्र पवार का पहला चुनाव है. सबसे पहले ये बता दें कि युगेंद्र पवार के चुनाव लड़ने पर अजित पवार ने कहा कि राजनीति में ऐसी लड़ाई आम बात है और उन्हें बारामती की जनता पर पूरा भरोसा है.

वहीं अजित पवार की इस प्रतिक्रिया के बाद से युगेंद्र पवार का भी बयान सामने आया.उन्होंने कहा कि उनके चाचा अजीत पवार के खिलाफ लड़ना उनके लिए एक चुनौती है, लेकिन वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि सद्भावना और आशीर्वाद उनके साथ हैं.उन्होंने कहा कि बारामती के लोगों ने ही उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव के लिए चुना है.

अब आपको बता दें कि बारामती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह पुणे जिले में स्थित 21 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. बारामती पुणे जिले के बारामती के साथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह शहर पुणे से लगभग 100 किमी दक्षिण-पूर्व में और मुंबई से लगभग 250 किमी दूर पर है.

2011 की जनगणना के अनुसार बारामती तालुका की जनसंख्या लगभग 4 लाख 29 हजार 600 है.

Related Articles

Back to top button