Ayodhya: अयोध्या के शिक्षा विभाग के घूसखोर सहायक लेखाकार को घूस लेना महंगा पड़ गया। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस लेने वाला सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक में तैनात है। इसी शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका रहीं यासमीन फातिमा की मौत हो गई थी। प्रधानाध्यापिका का परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा। प्रधानाध्यापिका के पति जीपीएफ में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। साथ ही पति GFPF में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।
वही इसके लिए सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या (विजिलेंस) कार्यालय के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक कार्यालय में नियुक्त सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। प्रधानाध्यापिका के पति मो. इरफानुल हक पुत्र स्व. सिराजुल हक ने लिखित शिकायत विजिलेंस कार्यालय में की। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास से सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह को ट्रैक किया गया. जहां विजिलेंस की टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा.. जिसके बाद अमरेंद्र प्रताप सिंह को अरेस्ट विजिलेंस की टीम ने अरेस्ट कर लिया.