अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 जितेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रोफेसर पर फोरेंसिक साइंस की क्लास में मेडीकल के छात्रों को हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप है. यूनीवर्सिटी की जांच कमेटी ने आरोपी प्रोफेसर को इस मामले में दोषी पाया जिसके बाद उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी थी.
मेडीकल छात्रों को फोरेंसिक साइंस के अन्तर्गत यौन अपराध के बारे में प्रजेन्टेंशन देते हुए डॉ0 जितेन्द्र कुमार ने हिंदू देवी-देवताओं का उदाहरण लिया और उनके खिलाफ अनर्गल प्रलाप को परिभाषा बताया. क्लास में प्रजेन्टेशन के दौरान ही किसी छात्र ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाये जा रहे प्रजेन्टेशन को रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया.
इसके बाद एएमयू में हड़कंप मच गया. प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने कार्रवाई की मांग की. यही नही, कुछ छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ थाने में पुलिस को तहरीर दी और प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गये. यूनीवर्सिटी ने मामला बिगड़ता देख प्रोफेसर के खिलाफ कमेटी गठित करके जांच शुरू कराई. जांच में प्रोफेसर पर लगे आरोप सत्य पाये गये.
आरोपी प्रोफेसर के माफीनामे के बाबजूद विश्वविद्यालय ने उसे निलंबित कर दिया. यूनीवर्सिटी की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस कल आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आज आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की है और उससे पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
Report- Mukesh Gupta