दुनिया भर से वापस मंगाई गई Covishield Vaccine, AstraZeneca ने क्यों लिया ये फैसला?

इस फैसले के पीछे कंपनी ने वजह बताते हुए कहा कि, "मार्केट में कई प्रकार की कोविड-19 वैक्सीन आने के चलते एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डिमांड में भारी गिरावट आई है...

हाल ही के कुछ दिनों से कोरोना महामारी के दौरान लोगों को लगा कोविशील्ड वैक्सीन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इसकी कंपनी एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन ने अपनी वैक्सीन को सभी बाज़ारों से वापस लेने का फैसला किया है।  कंपनी ने कहा है कि वह दुनियाभर से अपनी वैक्सजेवरिया वैक्सीन को वापस मंगा रही है। इसके लिए कंपनी यूरोप से वापस लेने के क्रम में आगे बढ़ेगी।  

एस्ट्राजेनेका के तरफ से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब जब कंपनी ने हाल ही में ये स्वीकार किया था कि कुछ मामलों में इनकी कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट सामने आए हैं। इसकी वजह से कुछ लोगों में TTS यानी थ्रंबोसिस थ्रंबोसाइटोपीनिया सिंड्रोम जैसे बीमारी के लक्षण देखे गए हैं। इस बीमारी में लोगों के अंदर खून के थक्के जमने लग जाते हैं। जिसके चलते उनके अंदर हार्ट स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का शिकार बनना पड़ता है।

वहीं, इस मामले पर कंपनी ने जो बयान दिया है वो मामले से बिलकुल अलग है। इस फैसले के पीछे कंपनी ने वजह बताते हुए कहा कि, “मार्केट में कई प्रकार की कोविड-19 वैक्सीन आने के चलते एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की डिमांड में भारी गिरावट आई है। इसलिए इसका एक्सपोर्ट और प्रोडक्शन पहले ही बंद कर दिया गया है। अब मार्केट में वैक्सीन का अपडेट वर्जन उपलब्ध है, इसलिए वैक्सीन के पुराने स्टॉक को वापस मंगाया गया है।

गौरतलब है कि इस कंपनी के तरफ से भारत में भी कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन दिया गया था। हालांकि, भारत में सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान या फैसला नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button