आलिया और रणबीर की रिसेप्शन पार्टी में सितारों ने बिखेरें जलवे। ब्लैक ड्रेस में सितारो का लगा जमावड़ा। बता दे सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर की रिसेप्शन की तस्वारें तेजी से वायरल हो रही है।
आलिया और रणबीर के फैंस का इंतजार आज खत्म हो गया। और दोनों गुरूवार को शादी के बंधन में बंध गए। बता दे कि रणबीर-आलिया की शादी की सभी रस्में हो गई है। वहीं अब आलिया और रणबीर की वेडिंग की तस्वीरें समाने आ रही है।
वही, अब बधाईयो का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनो को उनके फैंस के साथ फिल्म जगत की हस्तिया भी बधाई दे रही है। रणबीर कपूर की पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने भी कमेंट किया और दोनों कपल को प्यार भरे कमेंट के जरिए बधाई दी. कैटरीना ने कमेंट कर लिखा, ‘आप दोनों को बधाई. बहुत सारा प्यार और खुशी।
बता दें, एक बुधवार को रणबीर कपूर के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई। जहां कुछ करीबी सेलेब्स ने ही शिरकत की। दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, दुल्हन की मां सोनी राज़दान, पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट् के अलावा करण जौहर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, आदर जैन ने आलिया-रणबीर की शादी की रस्मों में शिरकत की।