उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सीतापुर में भाजपा बूथ अध्यक्षों के एक सम्मेलन को संबोधित किया इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हमले की कोशिश कर रहा है। लेकिन उन्हें करारा जवाब मिल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, भारत ने पहले कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। हालांकि, उन्होंने पुलवामा और उरी हमलों का हवाला देते हुए कहा कि अगर उकसाया गया तो दुश्मन के घर में भी घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखते हैं। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने यहां करीब 40 हजार बूथ अध्यक्षों को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया।
राजनाथ सिंह ने इस दौरान पीएम मोदी की तरीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था कि हमारे घोषणा पत्र में कोई ऐसी बात ना आ जाए जिसे हम पूरा ना कर पाएं। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया था।