नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, अप्रूवल रेटिंग चार्ट में सबसे ऊपर पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से सबसे लोकप्रिय नेता बन गए है. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 77 फीसद अप्रूवल के साथ टॉप पर हैं. दुनियाभर के वयस्कों में हुई रेटिंग में पीएम को सबसे अधिक रेटिंग मिली है.

Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से सबसे लोकप्रिय नेता बन गए है. मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी 77 फीसद अप्रूवल के साथ टॉप पर हैं. दुनियाभर के वयस्कों में हुई रेटिंग में पीएम को सबसे अधिक रेटिंग मिली है. जारी की गयी रेटिंग को लेकर भाजपा ने ट्वीट किया है और लिखा कि वैश्विक नेताओं की तुलना में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 77 फीसद ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग के साथ पहले पायदान पर। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है.


अमेरिका की सर्वे एजेंसी ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट ने वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी की है. यह रेटिंग विगत 18 मार्च को जारी की गयी थी. इस बार लोकप्रियता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 प्रतिशत के साथ अवल्ल स्तर पर हैं. बता दे कि इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा गया कि 13 देश के नेताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय पीएम मोदी हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग उनके राष्ट्रपति बने रहने के दौरान सबसे कम हो गई है. पिछले साल कोविड-19 मौतों में वृद्धि और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी की वजह से बाइडेन की लोकप्रियता गिरना शुरू हो गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार विश्व के 13 बड़े नेताओं में किसको क्या रेटिंग दी गयी इसकी जानकारी हम आपको बताते हैं. हालाँकि इसमें सबसे ऊपर पीएम मोदी शीर्ष पर है.

  • मोदी: 77%
  • लोपेज़ ओब्रेडोर: 63%
  • द्रघी: 54%
  • स्कोल्ज़: 45%
  • किशिदा: 42%
  • ट्रूडो: 42%
  • बिडेन: 41%
  • मैक्रों: 41%
  • मॉरिसन: 41%
  • चंद्रमा: 40%
  • बोल्सोनारो: 39%
  • सांचेज़: 38%
  • जॉनसन: 33%

ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट ने वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग के इस रेटिंग से पता चलता है कि 13 बड़े नेताओं से आगे पीएम मोदी पूरी दुनिया में कितने लोकप्रिय हैं.

Related Articles

Back to top button