
रायपुर:- TI सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अतीक अहमद व उसके साथी वजीर शेख को बारहसिंघा के सींग के साथ TI सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली की TI सिविल लाइन क्षेत्र में दो व्यक्ति (वजीर शेख, अतीक अहमद) बारहसिंघा की सींग को बेचने के लिए खड़े हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिली कि 2 लोग(वजीर शेख, अतीक अहमद) बारहसिंघा के सिंघ को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 2 सिंघ बरामद किए हैं। इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत कार्रवाई की गई है: अर्चना धुरंधर, TI सिविल लाइन, रायपुर, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/E5ttNUn8ok
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
TI सिविल लाइन रायपुर की पुलिस अधिकारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि बारहसिंघा के सींग के साथ वजीर शेख और अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों सींग को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 के तहत कार्रवाई की गई है.