
लखनऊ: एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) और जम्मू कश्मीर की पुलिस टीम ने लखनऊ के मड़ियांव इलाके में दबिश दी। एटीएस टीम ने डॉ शाहीन के घर पर छापा मारा और उनके पिता से पूछताछ की। यह छापेमारी डॉक्टर शाहीन के एक रिश्तेदार परवेज अंसारी के घर से लैपटॉप और दस्तावेज़ बरामद होने के बाद की गई।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 11, 2025
➡ फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल, शाहीन की गिरफ्तारी मामला
➡ लालबाग के खंदारी बाजार इलाके में ATS की छापेमारी
➡ डॉ. शाहीन के घर J&K पुलिस और ATS की टीम पहुंची
➡ खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन शाहिद के 2 घर बने है
➡ एक मकान में लगा ताला, दूसरे मकान पर पहुंची टीम
➡ डॉ. शाहीन की… pic.twitter.com/bEcNigQAnr
सूत्रों के अनुसार, परवेज अंसारी, डॉ शाहीन का भाई है, और उसके घर से मिले दस्तावेज़ों से जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। इसके साथ ही, शाहीन के एक और भाई को लेकर भी एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा पड़ताल की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े मामलों में पूछताछ और जांच का हिस्सा है, जिसमें परवेज अंसारी और उनके परिवार के सदस्यों का संदिग्ध लिंक सामने आया है।
इस मामले में जांच अब भी जारी है और पुलिस सभी पक्षों से जानकारी जुटाने के लिए लगातार प्रयासरत है।









