BJP-सपा में वार-पलटवार! केशव के साइकिल पंचर वाले बयान पर सपा का हमला, कहा- “इनसे ही जुड़वाएंगे पंचर…”

डिप्टी CM केशव मौर्य ने सपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "समाजवादी पार्टी का साइकिल पंचर हो चुका है जो अब चलने वाला नहीं है।"

उत्तर प्रदेश के राजनीति में इस समय वार-पलटवार का दौर जारी है। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, दोनों एक दूसरे आगे निकलने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक दूसरे को पीछे छोड़ने ये कम्पटीशन सिर्फ चुनावी मैदान में ही नहीं बल्कि बयानों के मामले में भी छिड़ी हुई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब राजनीति के मैदान में हमले निजी होते दिख रहे हैं।

मामला पिछले दिनों शुरू हुआ जब यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा के सीनियर नेता केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का साइकिल पंचर हो चुका है जो अब चलने वाला नहीं है।’ उनके इस बयान से साफ़ समझ आ जाता है कि वो इसके जरिए सपा की राजनीति को भी आड़े हाथ लेने की कोशिश की है। मगर अब केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव का बड़ा पलटवार सामने आया है।

उन्होंने भी डिप्टी सीएम का जवाब देते जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने कहा कि हम केशव प्रसाद मौर्य का ऐसा हाल करेंगे कि वह पंचर बनाने लायक रह जाएंगे। हम उनके सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न कर देंगे।

केशव मौर्य ने क्या कहा?

हाल ही में मैनपुरी पहुंच कर केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टी सपा पर हमला बोला था। दरअसल वो यहां भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की नामांकन सभा को संबोधित करने के लिए छोटा क्रिश्चियन मैदान पहुंचे थे। इस बीच अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि, “हम यहां साइकिल वालों की गुंडागर्दी से मैनपुरी को मुक्ति दिलाने आए हैं। मैनपुरी को यह चुनाव 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है। ऐसे में इस बार BJP को जीतना बहुत जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में खूब गुंडई कराई है। मैनपुरी से ज्यादा इस दर्द को कौन जानता है? उस वक़्त नारा दिया जाता था- ‘जिस गाड़ी में लगा हो सपा का झंडा, उस गाड़ी में समझो बैठा है गुंडा’। तो आओ सब मिलकर इस साइकिल को पंचर करो। प्रदेश  में तो पहले से ही साइकिल पंचर हो गई है।”

अब राम गोपाल ने किया जबरदस्त पलटवार…

जगह वही, मौका भी वही चुनाव का बस वक़्त बदला था। इस बार उसी मैनपुरी में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के नामांकन में राम गोपाल यादव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केशव प्रसाद के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है। डिप्टी सीएम के वार का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कहा कि, “आने वाले समय में हम केशव की हालत ऐसा कर देंगे कि वह साइकिल का पंचर ही जोड़ने का काम करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है। UP के मुख्यमंत्री उन्हें अपने पास बैठने तक नहीं देते। यही कारण है कि वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।

राम गोपाल ने आगे कहा कि, “केशव प्रसाद मौर्य चाहें जब और जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, उन्हें चुनाव नहीं जीतने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े, हम करेंगे।

सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में सीधा मुकाबला होना है। इस बीच भाजपा अपने मिशन-80 के तहत UP के सभी सीटों पर जीत के दावे कर रही है। कई मुद्दों को लेकर अपनी जीत का समीकरण तैयार कर रही है। भाजपा इस चुनाव में जीत के लिए सभी वर्गों को साधने में जुटी है। इसी लिए पार्टी के सीनियर नेता केशव प्रसाद मौर्य तमाम लोकसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार में एक्टिव नजर आ रहे हैं। BJP नेता सपा के सरकार में हुई कमियों को उजागर करने के साथ पिछड़ा राजनीति को भी साधने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी मोर्चा संभालते हुए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी PDA को साधने में जुटी हुई है। 

Related Articles

Back to top button