मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है. जिसमे पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गये. मामला मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कोतवाली के कसेरवा गांव का है.
यहाँ पर गैंगस्टर अरशद उर्फ बंदर को गिरफ्तार करने कोतवाली की पुलिस पहुँची जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी को देखते ही गैंगस्टर के समूह ने उसपर हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले मे 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालाँकि इसके बाद भी पुलिस ने तत्परता दिखाई और बदमाशों पर कार्यवाई की. आरोपी गैंगेस्टर समेत 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताते चलें कि बदमाश अरशद उर्फ बंदर मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर कोतवाली के कसेरवा गांव का रहने वाले है. घायल पुलिस कर्मीयों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर उनका उपचार चल रहा है.