Rampur: पुलिस के सामने हमलावरों ने दो सगे भाइयों को जमकर पीटा, पीड़ित ने बताई वजह

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना इंचार्ज सिविल लाइंस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस कर्मियों के सामने रामलीला के मेले में दो सगे भाइयों को आधे दर्जन गॉव के लोगों ने लोहे की करछली से पीट दिया। पिटाई का विरोध करने पर चाट के ठेले को पलट दिया। ठेले पर रखा सामान भी फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं पिटाई के मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत एसीएम कोर्ट भेजा गया। जहां कोर्ट की तरफ से दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस कर्मियों के सामने हमलावरों ने की जमकर पिटाई

दरअसल, पूरा मामला रामपुर जिले के सिविल लाइन इलाके के पंजाब नगर रामलीला मेले की है। जहां पर तकरीबन आधे दर्जन लोगों ने एक चाट विक्रेता समेत उसके भाई को लोहे की करछली से पुलिस कर्मियों के सामने पिटाई कर दी। वायरल वीडियो को लेकर थाना सिविल लाइंस में पीड़ित के द्वारा घटना की तहरीर दी गई। लेकिन जब 24 घंटे के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने की बीच बचाव की कोशिश

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद थाना इंचार्ज सिविल लाइंस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया। मारपीट के वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं, जोकि पूरे झगड़े के दौरान बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमलावरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने चाट विक्रेता की जमकर पिटाई की।

पीड़ित चाट विक्रेता ने बताई वजह

पीड़ित चाट विक्रेता ने कहा कि महसूल को लेकर हम दो भाइयों को पीटा गया है। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो संबंधित थाना पुलिस को दिया। लेकिन 24 घंटे तक जब कार्रवाई नहीं हुई तो आज हमने पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले पर जब हमने पुलिस अधीक्षक से बात की तब पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने इस पूरे मामले पर दो लोगों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button