UKSSSC: भर्ती में घोटालों की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर यूकेडी सरकार पर हमलावर, तीसरे दिन भी अनशन जारी

उत्तराखंड में हुई भर्ती में घोटालों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घोटालों के सीबीआई जाँच की माँग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है।

उत्तराखंड में हुई भर्ती में घोटालों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घोटालों के सीबीआई जाँच की माँग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इसी क्रम में पेपर घोटालों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूकेडी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगत सिंह चौहान का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।

जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे यूकेडी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगत चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा की अब उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर नहीं है। रोजगार सिर्फ नेताओं और अधिकारियों के बच्चों और उनके रिश्तेदारों को ही मिल रहा है। लगातार प्रदेश में घोटाले सामने आ रहे हैं।

उन्होने सफेदपोश और अधिकारियों को गिरफ्तार करने को लेकर कहा की अभी तक कोई बड़ा सफेदपोश और अधिकारी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इन पूरे घोटालों में कहीं ना कहीं मौजूदा भाजपा सरकार और पूर्व की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि इस पूरे घोटालों के असल खिलाड़ी पकड़ में आ सके।

Related Articles

Back to top button