उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। हमला करने आया शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था। हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है।
बता दें, सिद्धार्थनाथ सिंह विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने जा रहे थे उस दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई। बता दें कि यूपी चुनाव में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।
सिद्धार्थनाथ पर हमले की कोशिश नाकाम रही है। कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी युवक के पास जहर और ब्लेड बरामद हुआ। हमला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुआ था।