जिंदा जलाने का प्रयास…आग की लपटों से घिरे 2 भाई, पत्नियां और बच्चे चिल्लाते रहे, कलयुगी भाई की काली करतूत

कंप्रेसर फटने से मकान का दीवार भी गिर गई.हादसे में 5 लोग झुलसे गए. 2 महिला, 2 पुरुष, तीन साल की मासूम गंभीर रूप से झुलसी गई.

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाई ने भाइयों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है. कलयुगी भाई ने संपत्ति के लालच में भाइयों को जलाने का प्रयास किया. सगे भाइयों, उनके परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया है.

जानकारी मिली कि परिवार सहित सो रहे भाइयों के कमरे को बाहर से बंद किया.भाइयों को कमरे में बंद किया,फिर थिनर डालकर आग लगा दी.आग की लपटों से घिरे 2 भाई, पत्नियां और बच्चे चिल्लाते रहे थे.आग की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया था.

कंप्रेसर फटने से मकान का दीवार भी गिर गई.हादसे में 5 लोग झुलसे गए. 2 महिला, 2 पुरुष, तीन साल की मासूम गंभीर रूप से झुलसी गई.इस बड़ी घटना और भाई के करतूत की जानकारी जब पुलिस को मिली.तो स्थानीय पुलिस एक्टिव हो गई. सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

आरोपी बेचन उसकी पत्नी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र के दहला गांव का मामला है.

Related Articles

Back to top button