सावधान! Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार का Alert, फटाफट कर लें ये काम

गूगल क्रोम की जिन खामियों को लेकर सरकार आपको चेता रही है उन्हीं का इस्तेमाल करके हैकर्स अपने तरीके से मनमाने कोड जेनरेट कर सकते हैं।

आज के इस आधुनिक दौर में ऐसा कोई नहीं होगा जो Google बाबा को नहीं जनता होगा। परेशानी कैसी भी हो उसका हल आपको Google बाबा से मिल ही जाता है। यूँ कहें की कोई भी व्यक्ति इनसे अछूता नहीं है बाबा के दरबार में सभी हाजिरी लगाते हैं। तो अगर आप भी सर्वज्ञानी गूगल बाबा के भक्तों में से एक हैं तो भैया इस खबर को धयान से पढ़ लीजिये नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

दरअसल, गूगल क्रोम ब्राउजर के यूजर्स के लिए भारत सरकार ने जो चेतावनी दी है उसे पढ़ने और जानने के बाद आपकी भी नींद उड़ जाएगी। खबर है कि सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने गूगल क्रोम के कुछ वर्जन में कुछ कमजोरियां पाई हैं। जिसे लेकर अब भारत सरकार के तरफ से एक गंभीर चेतावनी जारी की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गूगल क्रोम की जिन खामियों को लेकर सरकार आपको चेता रही है उन्हीं का इस्तेमाल करके हैकर्स अपने तरीके से मनमाने कोड जेनरेट कर सकते हैं। ये हैकर्स डिनायल ऑफ सर्विस को ट्रिगर करने और संवेदनशील जानकारी हासिल करने के साथ ही सिस्टम के प्रतिबंधों को तोड़ सकते हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से जारी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये हैकर्स गूगल क्रोम की इस कमजोरी का फायदा उठाकर आपके महत्वपूर्ण डेटा तक अपनी पहुंच बना सकते हैं। साथ ही आपके बैंक अकाउंट से जुड़े डेटा में को प्राप्त कर लॉगइन के द्वारा वित्तीय हानि भी पहुंचा सकते हैं।

जारी चेतावनी के तहत उसका प्रभाव विंडोज और मैक के लिए 124.0.6357.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखा जा सकता है।

ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए गूगल क्रोम यूजर्स को फटाफट गूगल क्रोम अपडेट करने की सलाह दी गई है। हैकर्स के किसी भी खतरे से बचने के लिए अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट रखें। यूजर्स खुद भी क्रोम को अपडेट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button