
Desk : आगरा में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया है. दरअसल पेशी पर आए एक आरोपी को बदमाश सिपाही के सामने ही ले फरार हो गए. बदमाशों का हौसला जिले में इतना बुलंद है कि जिला सत्र न्यायालय के भीतर से सिपाही पर हमला कर आरोपी को लेकर फरार हो गए.
आपको बता दें कि गैंगस्टर के आरोपी को आगरा जिला सत्र न्यायालय में पेशी पर लाया गया था, जहां पर सिपाही पर हमला कर बदमाश आरोपी को लेकर फरार हो गए. हमले में सिपाही घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गैंगस्टर का आरोपी फिरोजाबाद का रहने वाला है.
गौर हो कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सभी चेक पॉइंट पर नाकाबंदी की , सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुँचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसएसपी आगरा ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपी को उसके साथी सिपाही को धक्का देकर छुड़ा ले गए जिसकी तलाश जारी है , सभी चेक पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी गयी है.