Auraiya: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर फेंका बिजली का तार, चलने फिरने में असमर्थ

शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक पर बिजली का तार फेंककर मारने का प्रयास किया गया। बिजली के तार में...

Auraiya: औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक पर बिजली का तार फेंककर मारने का प्रयास किया गया। बिजली के तार में करंट प्रवाहित था, जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वही युवक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। वही एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

चलने फिरने में असमर्थ

अछल्दा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक पर बिजली का तार फेंककर जान से मारने की कोशिश की गई। लेकिन गलिमत रही की युवक की जान बच गई. हालांकि तार में करंट होने की वजह से पीड़ित अनुज कुमार शाक्य लगभग एक माह तक हॉस्पिटल में भर्ती था. उसका इलाज चला। अब अनुज कुमार शाक्य चलने फिरने में असमर्थ हैं। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शराब पीने के लिए रुपयों की मांग

दरअसल बता दें कि घसारा गांव की निवासी रचना देवी पत्नी अनुज कुमार शाक्य ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें बताया गया हैं कि उसके पति अनुज कुमार शाक्य से मुकेश कुमार ने शराब पीने के लिए कई बार रुपये की मांग की। 19 जुलाई की शाम को लगभग 6 बजे विपक्षी मुकेश कुमार ने उसके पति से शराब पीने के लिए रुपयों की नाजायज मांग की थी। तब उसके पति ने रुपये देने से मना कर दिया। जिस पर आरोपित मुकेश कुमार ने उसके पति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। 20 जुलाई को समय करीब छह बजे उसका पति अनुज कुमार बकरी चराने खेत पर गया था। आरोपित मुकेश कुमार व हिमांशू पास में खेतों पर ट्रांसफार्मर से कटिया डालकर मोटर चला रहे थे। उसके बाद आरोपी मुकेश कुमार ने अनुज को जान से मारने की नियत से कटिया वाले बिजली के तार अनुज के ऊपर डाल दिया। तार में करंट होने की वजह से अनुज झुलस गया।

एक माह तक चला इलाज

वहां से पास से निकल रहे गांव के ही कुछ लोगों ने अनुज को तड़पते हुए देखा तो ने लकड़ी के डंडे से तार को हटाया। और अनुज को मरणासन्न की स्थिति में घर ले गए। उसके बाद पीड़िता महिला अहने पति को मरणासन्न स्थिति में मोतीझील स्थित जेके हॉस्पिटल इटावा ले गयी। जहां उसके पति का लगभग एक माह इलाज चला। उसके पति आज भी चलने फिरने में असमर्थ हैं।

Related Articles

Back to top button