ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज, क्या इकाना स्टेडियम में ‘वॉर्नर करेंगे वॉर’, दर्शकों में उत्साह

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज, क्या इकाना स्टेडियम में 'वॉर्नर करेंगे वॉर', दर्शकों में उत्साह

AUS vs SA : आईसीसी वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज होगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन दोनों टीमों का मैच होगा। दोनों टीमों के वर्ल्ड कप मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भरा हुआ है. इकाना स्टेडियम की टिकट विंडो पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है. जिसे देख पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए गए व्यापक इंतजाम कर रखा है.

बता दें कि यह मैच दो बड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है। दोनों टीमों के बीच शुरूआती रुझान में अलग-अलग रुख देखने के लिए मिला है. दक्षिण अफ्रीका ने जहां अपने पहले मुकाबले में विश्वकप में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच दौरान 200 रनों का भी आंकड़ा नहीं छू पाई। लखनऊ केइकाना स्टेडियम में गुरुवार को दोनों टीमों का भिड़ंत दोपहर 2 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर का वॉर और जम्पा का चलेगा स्पिन, ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत दरअसल बेहतरीन नहीं रहा। लेकिन कंगारू टीम हार कर वापसी करने में माहिर है. कंगारू के फैंस में उम्मीद का उत्साह भरा है। इस मैच में डेविड वॉर्नर की बेहतरीन फॉर्म कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को हारने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। इसके बाद स्पिन बॉलर एडम जम्पा को अपने नए अंदाज में में गेंदबाजी करना होगा।

Related Articles

Back to top button