अवनीश अवस्थी को मिली CM योगी के सलाहकार की भूमिका, 31 अगस्त को हुए थे रिटायर…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवनीश अवस्थी पर भरोसा जताया है और उन्हें सीएम का सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश कुमार अवस्थी मथुरा में आयोजित हुए धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में शामिल हुए थे. तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अभी और काम करने का मौका मिल सकता है.

शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बना दिया गया. अवनीश अवस्थी सीएम योगी के करीबी अफसरों में से एक थे. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि अपने सबसे काबिल अफसर से उत्तर प्रदेश शासन अभी और सेवा ले सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवनीश अवस्थी पर भरोसा जताया है और उन्हें सीएम का सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश कुमार अवस्थी मथुरा में आयोजित हुए धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में शामिल हुए थे. तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें अभी और काम करने का मौका मिल सकता है.

बहरहाल, अब उन्हें एक नई भूमिका दे दी गई है और अब वो उत्तर प्रदेश शासन में बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार काम करेंगे. इससे पहले जब वो प्रशासन में सक्रिय थे तब उनके पास कई विभाग थे. अवस्थी के पास अपर मुख्य सचिव गृह समेत गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य और यूपीडा के सीईओ का दायित्व था. फिलहाल उन्हें सीएम का सलाहकार बनाया गया है जिससे जाहिर है कि प्रदेश सरकार अपने चहेते आईएएस अधिकारी के अनुभव का और लाभ लेना चाहती है.

Related Articles

Back to top button
Live TV