
Lok Sabha Election Result 2024: अयोध्या लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पासी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अयोध्या की सीट जीतकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को स्तब्ध कर दिया है।
उन्होंने कहा, लल्लू सिंह अपनी हार के कारण स्वयं हैं। आरक्षण पर उनका दिया गया बयान उनके गले पड़ गया। अयोध्या का दलित लामबंद हो गया और उम्मीदवार के रूप में अवधेश मिल गए। जनरल सीट पर पासी उम्मीदवार उतारकर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला था।
उन्होंने कहा, बीजेपी इस समीकरण को भांप नहीं पाई। अयोध्या को लेकर पार्टी अति आत्म विश्वास में थी। लेकिन दलित पिछड़ा समाज एक प्लेटफार्म पर आ गए और इसका नतीजा बीजेपी की अयोध्या में हार हुई। वैसे 2012 में अयोध्या विधानसभा समाजवादी पार्टी के पवन पांडेय ने जीती थी। लेकिन बाद में बीजेपी वो सीट वापिस लेने में कामयाब हुई थी। लेकिन अयोध्या की हार बीजेपी के लिए यूपी ही नहीं देश भर में बड़ा झटका है।
बता दें कि अवधेश पासी 9 बार के विधायक है। मुलायम सिंह के खास और वफादार लोगों में गिने जाते रहे हैं। मंत्री भी बने जब भी सपा सरकार बनी थी। उन्होंने इस चुनाव नारा चलाया था न मथुरा, न काशी। अयोध्या में अवधेश पासी। ये नारा उनके लोगों के बीच काफी चला।