
अयोध्या- आखिरकार इतने ज्यादा इंतजार के बाद पहली बार अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल हुआ.एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट उतारा गया. एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले ट्रायल किया गया.श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट उतरा. सिविल एविएशन के अधिकारी एयर क्राफ्ट से पहुंचे.अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ की बैठक.
अयोध्या एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर की बैठक. बता दें कि 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का लोकार्पण होना है.
अयोध्या
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 22, 2023
➡अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल
➡एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया एयरक्राफ्ट
➡एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले किया गया ट्रायल
➡30 दिसंबर को एयरपोर्ट का होना है लोकार्पण#Ayodhya pic.twitter.com/IGNiYp7hWk
जानकारी के लिए बता दें कि रामनगरी अयोध्या में बन रहे मंदिर के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी काम तेजी के साथ चल रहा है. मंदिर और एयरपोर्ट का निर्माण कार्य खूब तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर पहली बार एयरक्राफ्ट दौड़ती हुई दिखाई दी. रनवे पर काफी देर तक एयरक्राफ्ट को दिखाया गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के रनवे पर एयरक्राफ्ट चल रही है. एयरक्राफ्ट प्लेन का ट्रायल काफी देर तक किया गया.








