अयोध्या : दीपोत्सव में रामनगरी दियों से जगमग हो उठी है.अयोध्या के हर गली में बस दियों की रोशनी ही दिखाई पड़ रही है.राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्वस में दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. अयोध्या के दीपोत्सव में इस बार रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार दीये जलाए गए है.
अयोध्या
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 11, 2023
➡राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्वस का आयोजन
➡राम की पैड़ी पर दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
➡अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीये जलाए गए
➡22 लाख 23 हजार दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया
➡अयोध्या दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड.#Ayodhya @myogiadityanath @CMOfficeUP… pic.twitter.com/QomJef3kfC
आपको बता दे कि जब से योगी सरकार ने इस कार्यक्रम को करना शुरू किया है. तब से ही देश और प्रदेश के लोगों को दीपोत्सव का इंतज़ार रहता है.इससे पहले एक साथ 18 लाख दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. जिसे आज अयोध्या के दीपोत्सव ने तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया है.