अयोध्या. अयोध्या जमीन घोटाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अयोध्या जमीन घोटाले मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज झा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो और बीजेपी के 2 विधायक फंसे हैं। इस मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही 1 हफ्ते के अंदर जांच की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अयोध्या में जमीन खरीद में ‘गड़बड़ी’ का मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। सीएम योगी के आदेश पर अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने जांच बैठाई है। मनोज सिंह जमीन खरीद मामले को लेकर जांच करेंगे और शासन को 1 हफ्ते में रिपोर्ट सौप देंगे। गौरतलब है कि, अयोध्या में जमीन खरीद विवाद मामले में कई नेताओं और अधिकारियों के परिजनों का नाम सामने आया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर का मामला साफ होने के बाद बीजेपी विधायकों, डीएम, मेयर, आयुक्त, एसडीएम और डीआईजी के रिश्तेदारों ने अयोध्या में जमीनें खरीदी हैं। ये जमीन महंगे दामों में खरीदी गई। अधिकारियों और नेताओं ने अपने परिजनों के नाम पर बहुत सारी जमीन खरीद ली। बता दें, अयोध्या जमीन घोटाला विवाद सामने आने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।