Ayodhya: इंसानियत हुई शर्मसार…इलाज के बहाने लाए और फिर अकेला छोड़ा, बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

बुजुर्ग महिला को अस्पताल तक पहुंचाने वाले परिजन इलाज कराने के नाम पर आए थे, लेकिन उसके बाद भाग निकले। न तो उन्होंने डॉक्टरों को जानकारी दी

अयोध्या- उत्तर प्रदेश के अयोध्या से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है…जहां पर बुजुर्ग महिला को बेसहारा छोड़ दिया गया…ऐसा परिवार जिसने बुजुर्ग महिला को बीमार समझा और उसके साथ ही उसे बोझ समझकर छोड़ दिया….

जहां बुजुर्ग महिला को उसके अपने ही परिजन अस्पताल में बेसहारा छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की अंतिम सांसें उस अस्पताल में थमीं, जहां उसे छोड़कर कोई दोबारा लौटकर नहीं आया।

CCTV में कैद हुई बेदर्दी, दो महिलाएं दिखीं बुजुर्ग को छोड़ते हुए

बता दें कि दर्शननगर चौकी क्षेत्र स्थित अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि दो महिलाएं बुजुर्ग को ई-रिक्शा से लाती हैं और इमरजेंसी के बाहर छोड़कर चली जाती हैं। घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने महिला को भर्ती कराया, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला को अस्पताल तक पहुंचाने वाले परिजन इलाज कराने के नाम पर आए थे, लेकिन उसके बाद भाग निकले। न तो उन्होंने डॉक्टरों को जानकारी दी, न किसी तरह का रजिस्ट्रेशन कराया।

पुलिस ने शुरू की जांच, हर पहलू खंगाल रही टीम

वहीं दूसरी ओर कोतवाली अयोध्या के दर्शननगर पुलिस चौकी के तहत आने वाले इस मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को छोड़ने वाली दोनों महिलाओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अस्पताल प्रशासन से भी जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

अब ये मामला न केवल पारिवारिक रिश्तों की टूटन को उजागर करता है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता की कमी को भी दिखाता है। सवाल यह है कि बुजुर्गों के लिए क्या अब घर नहीं बचा? और जब अपनों का साथ छूट जाए तो समाज और प्रशासन की ज़िम्मेदारी क्या होनी चाहिए?

Related Articles

Back to top button