Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट की तरफ से मिले निमंत्रण पर बोले इकबाल अंसारी…’हम जरुर जाएंगे’

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इकबाल अंसारी जाएंगे. इकबाल अंसारी को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.बाबरी केस में इकबाल अंसारी मुस्लिम पक्षकार रहे है.

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है. अब बस रामलला के विराजमान होने का इंतजार है. लगातार मंदिर से जुड़े अपडेट सामने आ रहे है.राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में इकबाल अंसारी जाएंगे. इकबाल अंसारी को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.बाबरी केस में इकबाल अंसारी मुस्लिम पक्षकार रहे है.

इसी को लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान सामने आया है. इकबाल अंसारी ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण मिला है,जरुर जाएंगे. हम एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं.जिसकी सरकार होती है वह मुद्दा खुद बनाती है.

इसके अलावा ये भी बता दें कि अयोध्या में दुनिया का सबसे बड़ा दीपक तैयार हो रहा है.छावनी पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य दीपक तैयार करा रहे है.प्राण प्रतिष्ठा के समय 3 दिन लगातार दीपक जलेगा.कई क्विंटल तेल, सवा क्विंटल की बाती लगाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button