
Ayodhya Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राणप्रतिष्ठा किया जाएगा। इसके लिए तैयार जोरो पर है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान मोबाइल चलाने से लापरवाही हो सकती है। यह निर्देश पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिए हैं। इसके लिए सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने प्राणप्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मियों को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस अवसर पर 26 जनवरी को भी पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में सख्ती से आदेश के पालन करने के लिए कहा गया है।








