अयोध्या की अभेद सुरक्षा के इंतजाम, मुख्य सचिव ने अयोध्या जाने को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

दुर्गाशंकर मिश्र ने एंट्री ड्रोन सिस्टम, UPSSF की तैनाती और 1500 पब्लिक सीसीटीवी को ITMS से जोड़कर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी लगातार जारी है। इस दौरान पूरी अयोध्या की अभेद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। 20 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

मुख्य सचिव ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को आमंत्रित लोगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सड़क,रेल मार्ग पर आवश्यक इंतजाम किया जाने। हर व्यक्ति की शिनाख्त करने की व्यवस्था भी लागू करने।  
शहर के 10,715 स्थानों पर कैमरों लगाने व समारोह स्थल की पुख्ता सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देश।

दुर्गाशंकर मिश्र ने एंट्री ड्रोन सिस्टम, UPSSF की तैनाती करने। 1500 पब्लिक सीसीटीवी को ITMS से जोड़कर निगरानी करने। 20 जनवरी तक 2 क्रूज बोट्स के संचालन की व्यवस्था करने। समारोह के बाद उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा के लिए 27 जनवरी से 15 फरवरी तक आरपीएफ तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अब अयोध्या में मादक पदार्थों के सेवन पर रोक की निगरानी होगी। मुख्य सचिव ने शहर में मौजूद प्रत्येक बाहरी व्यक्ति का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button