
Desk : अयोध्या नगरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले दुल्हन सी सजाई गई है. देश भर से आए आकर्षक फूलों से अयोध्या नगरी सजी है. और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में महज कुछ ही घंटों की देरी है. और अयोध्या में 22 जनवरी को 7 हजार राम भक्तों का मेला लगेगा. इससे पहले बॉलिवुड के कई बड़े सितारे एक-एक कर अयोध्या नगरी पहुंच रहे है. जो ये हस्तियां इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेंगी. जिनमें से इन बॉलिवुड हस्तियों को निमंत्रण मिला है. जिनका नाम है, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनुपम खेर, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षीत, मोहन लाल, रणबीर कपुर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास, अनुष्का शर्मा.
बता दें कि जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं फिल्म जगत के सितारे भी भगवान रामलला का दर्शन करने पंहुच रहे है. ऐसे में आइए जानते अभी तक कितने बॉलिवुड के अभिनेता और अभिनेत्रीयां पहुंच चुके है.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभिनेता गजेंद्र चौहान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. उन्होनें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा की मुझे उम्मीद है रामराज्य की स्थापना होगी, महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाया था.
अभिनेता रणदीप हुड्डा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट पर रणदीप हुड्डा का भव्य स्वागत हुआ. प्राण प्रतिष्ठा में रणदीप हुड्डा शामिल होंगे. उन्होनें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पूरी दुनिया में राम मंदिर की बात हो रही है. राम मंदिर बनने से खुशी, गर्व होता है.”हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है…" pic.twitter.com/D0J7Jn99Q3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. उन्होनें प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि यह लोगों का लंबे समय से पोषित सपना रहा है और 500 वर्षों के बाद, यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं.”
#WATCH लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा, "…यह लोगों का लंबे समय से पोषित सपना रहा है और 500 वर्षों के बाद, यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं…" pic.twitter.com/aAYw3msbhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल शंकर महादेवन होंगे उन्होनें कहा की “सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत के इतिहास की यह सबसे बड़ी घटना है और इसका हिस्सा बनकर हम बहुत धन्य और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
#WATCH लखनऊ: गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, "सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत के इतिहास की यह सबसे बड़ी घटना है और इसका हिस्सा बनकर हम बहुत धन्य और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।" pic.twitter.com/AP6ASSsjko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
अभिनेत्री शेफाली शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगी शामिल, सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए हुई रवाना. उन्होनें कहा की मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं… मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है… पूरा देश इस पल का जश्न मना रहा है…”
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में साउथ सुपरस्टार शामिल होंगे, सुपरस्टार रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या जाएंगे.
म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट पर अनु मलिक का किया गया स्वागत, अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे, सिंगर अनु मलिक लखनऊ एयरपोर्ट से अयोध्या जाएंगे.
ऐसे में अति विशिष्ट अतिथि गृह में मेहमानों का आना शुरू हो गया है. अति विशिष्ट अतिथि गृह में प्रबंध किए गए. प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों के लिए प्रबंध. अति विशिष्ट अतिथि ग्रह को सजाया सवारा गया, भगवान श्रीराम की तस्वीरों से सजाया गया है. मेहमानों की सिक्योरिटी के विशेष प्रबंध किए गए.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की गई है. बिना पास के वाहनों की अयोध्या में एंट्री नहीं होगी. एसटीएफ लेकर एटीएस के कमांडो की तैनाती है. अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. ऐसे में 23 जनवरी तक अयोध्या की सीमाएं सील की गई.









