Ram Mandir: रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार, छावनी में तब्दील रामनगरी, चप्पे-चप्पे पर नजर

अयोध्या में एंटी माइन ड्रोन तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही रामनगरी की सुरक्षा के लिए करीब 13 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे रामनगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिन्दा भी पर नहीं मार सकता है। आज यानी सोमवार को 12 बजे से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में ववीआईपी मौजूद रहेंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

प्राण प्रतिष्ठा में कुछ अनहोनी न हो इसके लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शहर में 10,715 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरों से नजर रखी जा रही है। NSG के दो स्नाइपर टीमों को तैनात किया गया है। एंटी माइन ड्रोन तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही रामनगरी की सुरक्षा के लिए करीब 13 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button