
Desk : शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे आज तड़के सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां शिवसैनिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. जिसके बाद वह लखनऊ एयरपोर्ट से ही अयोध्या के लिए रवाना हो गए. आयोध्या में उन्होंने राम लला समेत हनुमागढ़ी के दर्शन और पूजन किए. इसके बाद आदित्य ठाकरे सरयू आरती में सम्मिलित हुए.

अयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे ने कई बड़ी बातें कहीं, ठाकरे ने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी है, पहले मंदिर फिर सरकार का नारा हमने दिया,नारे के बाद मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर मंदिर बन रहा है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हम बात करेंगे,महाराष्ट्र सदन की जगह के लिए हम बात करेंगे आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या हम भक्त बन कर के आए हैं.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने राहुल गाँधी से हो रही प्रवर्तन निदेशालय की पूछ ताछ को लेकर कहा कि सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गईं.
आज आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के कई मायने लगाए जा रहे है, इसे आने वाले लोक सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन खुद आदित्य ठाकरे ने इस बात को ख़ारिज कर दिया और कहा कि वह यहां भक्त बनकर आए हैं.