Ayodhya : ई रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, कहा- इंडिया गठबंधन बीजेपी का सफाया करेगा

अयोध्या फैज़ाबाद लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर दो सेटो में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वह ई रिक्शा से कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन के दौरान सपा-कांग्रेस की तरफ से कोई जुलूस नहीं निकाला गया। नामांकन के दौरान कचहरी परिसर में पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, पूर्व विधायक रुश्दी मियां, जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव समेत नेता मौजूद रहे।

नामांकन करने के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी है। सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे। आज अगर चुनाव में कोई चर्चा है तो संविधान बचाने की चर्चा है। लोकतंत्र बचाने की चर्चा है। आरक्षण बचाने की चर्चा है।

वहीं भगवान राम लला के दर्शन करने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा हम तो सौभाग्यशाली हैं कि हम तो अयोध्या में ही पैदा हुए। हमारे रोम रोम में राम बसे हैं, हमारे पूर्वजों के नाम में भी राम लगा हुआ है।

सहयोगी दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने मिडिया को बयां देते हुए कहा कि इस देश में एक नापाक हुकूमत जो चल रही है जिसकी वजह से महंगाई आसमान छू रही है जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में लोकतंत्र को खतरा है चुनाव होगा कि नहीं, ऐसी तानाशाही से भरी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुस्तान के तमाम दलों ने एक गठबंधन बनाए है। जो इंडिया गठबंधन के नाम से जाना जाता है।

उस इंडिया गठबंधन के तहत फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से जिस प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है जो 9 बार के विधायक हैं, संसदीय जीवन का जितना उनका अनुभव है उतना किसी नेता का नहीं है। एक गरीब परिवार से निकलकर राजनीति शुरू की है जो गरीबों के दुख दर्द से वाकिफ हैं, लोकसभा की जनता अवधेश प्रसाद को जिताएगी।

Related Articles

Back to top button